मेजा क्षेत्र में जहां आज शुक्रवार शाम समय लगभग 6:30 बजे के आसपास क्षेत्र में देखा गया कि इर्द-गिर्द पूरा कोहरे की चपेट में है।सड़कों पर भी गाड़ियां लाइटे जला कर चल रही हैं ताकि हादसा ना हो, समाजसेवी व जन प्रतिनिधियों द्वारा भी क्षेत्र में अलाव की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। अगर देखा जाए तो पूरा क्षेत्र कोहरे की चपेट में है,और जनजीवन इस ठंड में प्रभावित हैं।