जनपद कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालापुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने फल की दुकान जा रहे अधेड़ पर चापड़ से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल इलाज के लिए चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।