बुधवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के खरहा टोला के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल का नाम मन्नान अंसारी है जो चीना ढाब गाँव का रहने वाला है। वो रघुनाथ पुर गाँव में लगे मेला गया था। वो बच्चों के लिए झूला लगाता है। घटना की जानकारी के बाद घरवाले भी पहुँच गए थे। शाम 8 बजे उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।