कांटी: कांटी नगर परिषद के वार्ड 8 के पार्षद पुत्र बूढ़ी गंडक नदी में डूबे, खोजबीन जारी
कांटी नगर परिषद अंतर्गत कांटी कस्वा, थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 8 में आज बुधवार को 2 बजे के लगभग नगर पार्षद राममोहन पासवान के पुत्र मयंक कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष गोसाई टोला स्तिथ बूढ़ी गंडक तटबंध के समीप नदी में डूब गए। मामले की जानकारी के बाद आसपास के लोगों एवं कई पार्षदों व अन्य नेताओं की हुजूम मौके पर उमड़ पड़ी।स्थानीय गोताखोर फिलहाल नदी में डूबे मयंक क