सैदपुर: ककरहीं में ईंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से घायल हुए भाकपा माले ब्रांच सचिव की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सैदपुर थाना क्षेत्र के ककरहीं में बुधवार को ईंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से बुरी तरह घायल हुए मजदूर और भाकपा माले कार्यकर्ता 45 वर्षीय रामजन्म वनवासी उर्फ जनई पुत्र सुदर्शन निवासी हीराधरपुर की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर मृतक की माँ ने थाने में तहरीर दे दी है।