गभाना: नगला पदम में धूमधाम से निकाली गई राम बरात, समूचा गांव हुआ राममय
गभाना तहसील क्षेत्र के गांव नगला पदम में रविवार दोपहर को तीन बजे से रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्य राम बरात का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और आतिशबाजी के बीच निकली इस शोभायात्रा ने पूरे गांव को राममय कर दिया। राम बरात में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं।