फतेहाबाद: फतेहाबाद के ग्राम पूठपुरा में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष, लाइव वीडियो आया सामने, एक दर्जन लोग घायल, पुलिस मौके पर
Fatehabad, Agra | Sep 16, 2025 फतेहाबाद के पूठपुरा में जेठ द्वारा महिला के साथ की गई मारपीट के बाद पहुंचे उसके मायके वालों और ससुरालीजनो में जमकर संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे पथराव हुआ। घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए।इन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है।इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।