हाथरस: गांव लछमपुर में खेत में बकरी जाने को लेकर दो पक्षों में हुई गाली-गलौज और मारपीट, दो महिलाएं व एक पुरुष घायल
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मपुर में खेत में बकरी जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई! दोनों पक्षों में आमने-सामने खूब गाली गलौज हुई पड़ोसियों ने मारपीट का काफी बीच बचाव भी कराया इस मारपीट मैं दो वृद्ध महिला एवं एक वृद्ध पुरुष घायल हो गए शिकायत पर तीनों घायलो का जिला अस्पताल में रविवार रात 9:00 बजे के लगभग मेडिकल हुआ है!