बसवा: बांदीकुई में गोपाल महायज्ञ का पूर्णाहूति के साथ समापन, भक्ति आश्रम गोपाल बगीची में श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां
Baswa, Dausa | Nov 5, 2025 शहर के भक्ति आश्रम गोपाल बगीची में चल रहे पांच दिवसीय गोपाल महायज्ञ का बुधवार दोपहर 3:00बजे को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। समापन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आहुतियां देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यज्ञ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में महिलाएं परिक्रमा करने पहुंचीं।