चौहटन: चौहटन में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एबीपी की जीत के बाद खुशियां मनाई, फोड़ फटाके
Chohtan, Barmer | Sep 21, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एबीवीपी की प्रखंड जीत के बाद विरात्रा सर्किल पर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई। आपको बता दे कि दिल्ली के अंदर यूनिवर्सिटी में एबीपी ने जीत हासिल की है वही आर्यन मान अध्यक्ष बने।