मंडी: मसेरन में चलती बस में आग लगने की घटना
Mandi, Mandi | Oct 19, 2025 रविवार दोपहर 2 बजे मसेरन में एचआरटीसी सरकाघाट डिपो की चलती वस में अचानक वायरिंग शॉर्ट से इंजन मे आग लग गई। बस में आग लगने से ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बड़ी दुर्घटना को टाला। मौके पर पंहुचे मकैनिक कहा बस को कोई नुकसान नही है ।