ईचागढ़: कुरूकतोपा में पारंपरिक उल्लास के साथ सोहराय पर्व मनाया गया, महिलाओं और पुरुषों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया
ईचागढ़ प्रखंड के बांदु पंचायत के संथाल बहुल गांव कुरूकतोपा में पारंपरिक सोहराय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया. गांव में सुबह से ही उत्सव का माहौल था. लोग पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे हुए थे, वहीं गांव की गलिया फूलों और रंगोली से सुसज्जित कर दी गईं थीं. गांव के नायके बाबा डापटा मुर्मू द्वारा पूजा अर्चना की.