झाडोल: 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल 14 वर्षीय प्रतियोगिता का आयोजन इंडस पब्लिक स्कूल में हुआ
Jhadol, Udaipur | Sep 14, 2025 संस्था प्रधान हितेश दवे ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कुल 41 टीम ने भाग लिया है जिसमें 510 प्रतिभागी ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में CPS उदयपुर का मोहम्मद फलासिया के बीच हुआ जिसमें मोहम्मद फलासिया विजय रहा। प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर 2025 को होगा।