अमरवाड़ा: अमरवाड़ा से उदयपुरा-भोपाल-इंदौर राजमार्ग बस शुरू, महाकाल टूर एंड ट्रेवल्स ने किया स्वागत
अमरवाड़ा से राजमार्ग उदयपुर भोपाल इंदौरबस का संचालन शुरू किया गया है जहां महाकाल टूल एंड ट्रेवल्स ने बस के चालक और पहले पैसेंजर का पुष्प हार पहनकर मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं प्रेषित की है बस प्रतिदिन अमरवाड़ा से शाम 6:00 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी