धमदाहा :- धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गोन्दवारा पतकेलि पंचायत के पतकेलि मुनि टोला में मंगलवार को अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। इस दर्दनाक अगलगी की घटना में सात परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जबकि घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।