कंटेनर क्रमांक एचआर -55 एवी 9527 मालथोन से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे मैहर मोठी के पास पहुंचते ही कंटेनर का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। इसके बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कंटेनर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंटेनर को काफी नुकसान पहुंचा है।