अम्बाला: नवरात्रों को देखते हुए सजने लगे अंबाला के बाज़ार
Ambala, Ambala | Sep 21, 2025 कल से नवरात्रों की शुरुआत होने जा रही है जिसे लेकर अंबाला के बाजार पूरे तरीके से सात चुके और इस बार माता की अलग-अलग तरह की चुनरिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लोग भारी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे हैं और नवरात्रों के लिए सामान भी खरीद रहेहैं