मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में भगवा और पीले रंग में रंगी कलश यात्रा, विधायक मन्नू अंसारी भगवा गमछा लिए यात्रा में हुए शामिल
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से सपा विधायक सोहेब मनु अंसारी की एक तस्वीर इस वक्त चर्चा में है—नीली शर्ट, चेहरे पर चश्मा, दाढ़ी और गले में भगवा गमछा डाले वे कलश यात्रा में नजर आ रहे हैं। मौका था यूसुफपुर स्थित माता काली मंदिर परिसर से निकली श्रीराम कथा की भव्य कलश यात्रा का, जिसमें मनु अंसारी न केवल शामिल हुए बल्कि फूल-माला चढ़ाकर आशीर्वाद भी लिया।