बिक्रमगंज के नोनहर पंचायत स्थित नोनहर गांव में दोपहर आज शुक्रवार 3 बजे बसंती कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में प्रखंड कृषि कार्यालय, बिक्रमगंज के सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा और कुमारी रागिनी चौहान सहित कई किसानों ने भाग लिया। सहायक तकनीकी प्रबंधक ने चौपाल में उपस्थित किसानों को इसका मुख्य उद्देश्य और कृषि जानकारी दी गई।