पिंड्रा: वाराणसी एयरपोर्ट पर कौशांबी निवासी यात्री के पास से 98.40 लाख का सोना बरामद, भेजा गया जेल
वाराणसी एयरपोर्ट पर शारजाह से पहुंचे कौशांबी जनपद के रहने वाले वीरेंद्र कुमार नामक यात्री के पास से कस्टम की टीम ने 98.40 लाख का सोना बरामद किया है। कस्टम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शारजाह से वाराणसी पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान से आने वाली यात्रियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान यात्री के पैंट में सोना होने की जानकारी मिली।