कुकड़ू: प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया भैया दूज पर्व
कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में रविवार को शाम 5 बजे भाई बहन का अटूट संबंध भैया दूज मनाया गया। भैया के ललाट पर तिलक लगाकर भाई फोंटा का रस्म अदा किया गया। बंग समाज में भाई फोंटा पुरे विधि विधान के साथ मनाया गया। भाई फोंटा में भाई अपनी बहनों के घर जाकर फोंटा लेते हैं व तरस तरह के व्यंजन खिलाकर भाई को विदा करते हैं। भाई भी अपने बहन को कपड़े आदि देकर सम्मानित करते हैं