दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंची स्विट्जरलैंड की राजदूत *माया तिस्साफी* वर्तमान में भारत और भूटान में स्विट्जरलैंड की राजदूत हैं। जिन्होंने अपने वाराणसी दौरे के दौरान भारत के पहले शहरी रोपवे जिसका निर्माण नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट वह स्विट्जरलैंड की कम्पनी बार्थलेट के द्वारा की जा रही है।