मांगरौल: मांगरोल में पांच कुंडली गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 24 दिसंबर से 30 सितंबर तक होगा आयोजित
Mangrol, Baran | Sep 23, 2025 मांगरोल कस्बे में पांच कुंडली गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा ज्ञान महायज्ञ महोत्सव 24 सितंबर से लेकर 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मां कंकाली मंदिर परिसर में मंगलवार को कलश यात्रा सोरती बावड़ी सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई आजाद चौक से तहसील रोड से मां कंकाली..