रोहिणी: मंगोलपुरी वार्ड 49 में सफाई अभियान, राकेश जाटव ने कूड़ा उठवाया
मंगोलपुरी वार्ड 49 में सफाई अभियान, राकेश जाटव ने उठवाया कूड़ा मंगोलपुरी वार्ड 49 के O ब्लॉक में कूड़ेदान से कूड़ा उठवाकर पूरे इलाके की सफाई करवाई गई। पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं निगम पार्षद श्री राकेश जाटव धर्मरक्षक जी स्वयं मौजूद रहे और अधिकारियों को सफाई के निर्देश दिए। इस पहल से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी