रामगढ़: प्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए मत पेटी लेकर चुनाव कर्मी प्रखंड कार्यालय से हुए रवाना
Ramgarh, Kaimur | Dec 15, 2025 प्रखंड के दो पंचायत सहूका एवं सदुल्हपुर डरवन पंचायतों में पैक्स के चुनाव को लेकर के मत पेटी लेकर प्रखंड कार्यालय से चुनाव कर्मी सोमवार की शाम निर्धारित बूथों के लिए रवाना हुए। रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया सदुल्हपुर डरवन और सहूका पंचायत में पैक्स का चुनाव 16 दिसंबर दिन मंगलवार को सुबह 7:00 से मतदान शुरू होगा।