सहारनपुर: थाना मिर्जापुर पुलिस ने 25,000 के तीन इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
सहारनपुर की मिर्जापुर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 25000 के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अफसर, मुस्तकीम और उस्मान के रूप में हुई है। इन बदमाशों ने बादशाही बाग सत्संग भवन और अलीपुर भागूवाला स्थित लेमन घास प्लांट में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सुबह पहले मुठभेड़ के बाद आरोपी अफसर को गिरफ्तार किया।