केवटी रनवे: नेपाल से छोड़े पानी से हनुमान नगर में बाढ़, किसानों की लाखों की फसल डूबी, मुख्यालय मार्ग पर पानी
हनुमान नगर प्रखंड में नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद अधवारा समूह और बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बागमती नदी के किनारे बसे सिंघवार पंचायत सहित आसपास के कई गांवों में पानी फैल गया है।पानी के खेतों में प्रवेश कर जाने से किसानों की लाखों रुपये की सब्जी बर्बाद हुआ