कोटवा के डुमरा में सक्षम श्रीवास्तव के घर पर गुरुवार पटना ईडी की टीम की सुवह से छापेमारी जारी है। पब्लिक एप्प टीम को प्राय सूचनानुसार गुरुवार शाम 6 बजे तक छापेमारी चल रही है। सक्षम श्रीवास्तव पर रेलवे में युवाओं को नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने का आरोप है। पूर्व में उस पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी,जिसमे वह जेल भी जाकर आ चुका है। टीम घर के कोने खंगाल रही है।