शंकरगढ़: नवरात्रि के महाष्टमी पर अटल चौक और दोहना में किया गया भंडारे का आयोजन,भारी संख्या में लोग पहुंचे
शंकरगढ में नवरात्रि के महाष्टमी पर भंडारे का आयोजन किया गया था शंकरगढ के अटल चौक और दोहना में भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि पर्व पर तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया था