किच्छा: भूसी से भरे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से पलटी गन्ने से भरी 2 ट्रॉली, ट्रैक्टर दो हिस्सों में हुआ
राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर शंकर फॉर्म के पास सुबह ओवरलोड भूसी के ट्रक की टक्कर से किच्छा की ओर जा रही गन्ने से भरी 2 ट्रॉली और ट्रैक्टर पलट गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पलटने से ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। बीच से अगले दोनों पहिये और इंजन आगे काफी दूर तक जाकर किया। हादसे में धोरा डम निवासी 2 ट्रैक्टर चालक को चोटें आई हैं।