रुद्रपुर: देवरिया में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
देवरिया में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले सोमवार दोपहर 4 बजे शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।शिक्षकों ने कहा कि सेवाकालीन शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करना अन्यायपूर्ण है।उन्होंने मांग की कि 2010 से पहले नियुक्त अध्यापकों के लिए टीईटी आवश्यक नहीं है, सरकार का यह निर्णय लाखों शिक्षकों की सेवा और आजीविका को प्रभावित करेगा।