बिदुपुर: चेचर से कुख्यात सोना लुटेरा आलोक उर्फ संजू बाबा गिरफ्तार, 20 करोड़ की ज्वेलरी लूट का है मुख्य आरोपी
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर इलाके में बुधवार देर रात एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर कुख्यात अंतरराज्यीय सोना लुटेरा आलोक कुमार उर्फ छोटू उर्फ संजू बाबा को दबोच लिया। आलोक मूल रूप से चेचर का ही निवासी है और पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी स्थित बिधान ज्वेलर्स में 22 जून को हुई करीब 20 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट का मुख्य आरोपी बताया जाता है।