मानपुर: ग्राम रोहनिया में जंगली हाथियों ने धान की फसल को रौंद कर किया बर्बाद, सूचना के बाद भी वन अमला नहीं पहुंचा
Manpur, Umaria | Sep 16, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र धमोखर बफर अंतर्गत ग्राम रोहनिया मे जंगली हाथियो ने किसान मनोज प्रजापति के खेत मे लगी धान की फसल को पैरो तले रौंद दिया जिससे काफी एरिया मे लगी फसल बर्बाद हो गई।बताया जाता है कि मामले की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अमला मौके पर नही पहुंचा।फसल खराब हो जाने पर किसान ने शासन से उचित मुआवजे की मांग की है।