नरसिंहपुर: नरसिंहपुर : बड़गुवा आर आर एग्रो द्वारा गन्ना किसानों को नहीं दिए गए कई माह बीतने के बाद पैसे #jansamasya
बड़गांव की र एग्रो द्वारा कई माह बचने के बाद भी गन्ना किसानों की राशि नहीं दी गई जिसे लेकर आज युवा किसानों ने नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में काले वस्त्र पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है और जल्द से जल्द किसने की राशि दिलाने की मांग की है