दुर्ग: ग्राम नन्दनी खुंदनी में2पक्ष के युवकों के बीच डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद,3युवक की मौत, पुलिस ने 11युवकों लिया हिरासत
ग्राम नन्दनी खुंदनी में दो पक्ष के युवकों के बीच डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद,तीन युवक की मौत, पुलिस ने 11 युवकों को लिया हिरासत में,जानकारी के मुताबिक ग्राम नंदनी खुंदनी में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने के दौरान डीजे बजाने के दौरान हुई। हालांकि उस दौरान तो मामले को शांत कर लिया गया। लेकिन शनिवार देर रात को दो पक्ष के युवकों के बीच विवाद हो गया।