सहसपुर लोहारा: नवरात्रि पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहर के देवी मंदिरों में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
नवरात्र पर्व अष्टमी के पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान शहर में विराजित मां दुर्गा के विभिन्न मंदिरों एवं पंडालों में दर्शन कर महाआरती में भाग लिया।मंगलवार की रात 08 बजे के करीब उन्होंने शहर के काली मंदिर, दंतेश्वरी, चंडी, परमेश्वरी मंदिर सहित ठाकुरपारा, कुम्हारपारा, राजमहल चौक आदि स्थानों पर दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया।