कुंडहित: बारिश से ढहा कच्चा मकान, परिवार के लोग बाल-बाल बचे
पिछले 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश होने से प्रखंड के कालीपाथर गांव के ताराबाद टोला में एक कच्चे मकान की छत एवं दीवार ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है। हालांकि घटना के दौरान घर में रखा कुछ सामान भी नष्ट हो गया। भुक्तभोगी सोमलाल टुडू ने बताया की लगातार हो बारिश के दौरान उनके घर का मिट्टी का दीवार भींग कर कमजोर हो गया था।