विदिशा नगर: रविवार शाम करैयाखेडा रोड पर यात्री ऑटो 20 फीट गहरे नाले में गिरा, हाइड्रा से बाहर निकाला गया
विदिशा के करैयाखेड़ा रोड पर सड़क के किनारे बड़ा नाला है। लगभग 20 फीट गहरे इस नाले में एक सवारी ऑटो गिर गया था। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है। वही रविवार शाम 4 बजे हाइड्रा की मदद से उस ऑटो को बाहर निकाला गया। बता दे कि पिछले दिनों इसी क्षेत्र की रोड के खुले पड़े नाले की समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था। एक बार फिर नल को कवर्ड करने की।