वर्ष-2025 में 01 किलो 950 ग्राम डोड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया,मा0 न्यायालय एडीजे-04 जनपद बुलन्दशहर द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त शाहिद उर्फ चमन को जेल में बिताई अवधि व 5,000/-रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया, पुलिस द्वारा यह जानकारी शुक्रवार दोपहर 12:53 पर दी गई।