उज्जैन शहर: महिला की मौत से नाराज़ परिजनों का मुंगी चौराहे पर प्रदर्शन, क्लिनिक के सामने न्याय की गुहार
उज्जैन की स्त्री रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक के सामने न्याय की गुहार लेकर एक परिवार मंगलवार को धरने पर बैठ गया। परिवार का आरोप है कि महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान मौत हो गई।भोपाल निवासी दीपेश मालवीय मंगलवार को अपनी दोनों सालियों, सास-ससुर, बेटे कुशाग्र और पत्नी की दो सहेलियों के साथ शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर रेखा चांदवानी के