डुमरियागंज: बिजवार बढई में स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल
स्कूल बस ने मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ।बिजावर बढई की घटना।मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी कि सामने से आ रहे बाइक सवार उससे टकरा गया और घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। घायल की पहचान मो. नजीर ग्राम सिसहना पोस्ट बांक बाजार, थाना गैड़ास बुजुर्ग तहसील उतरौला जिला बलरामपुर के रूप में हुई है।