खरगौन: अनाज मंडी में मक्का की बंपर आवक, कम भाव मिलने से किसान नाराज़
खरगोन की अनाज मंडी में सोमवार को मक्का की बंपर आवक दर्ज की गई। कुल 10,800 क्विंटल मक्का पहुंचा, जिसकी नीलामी ₹1,000 से ₹1,950 प्रति क्विंटल के भाव पर हुई। हालांकि, अधिकांश मक्का ₹1,400 प्रति क्विंटल के आसपास बिका, जिससे किसानों में असंतोष है।