तारानगर: जिगसाना के पास बाइक की टक्कर से गौवंश की हुई मौत, बाइक सवार हुआ फरार
तारानगर में बीती रात्रि को जिगसाना के पास एक सड़क दुर्घटना में एक गौवंश की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बाइक मौके पर ही पड़ी मिली, लेकिन बाइक सवार का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और बाइक सवार की पहचान कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।