राजातालाब: वाराणसी में भीषण हादसे में 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, महाकुंभ से काशी आ रहे थे श्रद्धालु
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी क्रूज़र सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई। भीषण हादसे में 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो वही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।