चरखी दादरी: च.दादरी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, 5 हजार से अधिक लोग लेंगे भाग, डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक की
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें च.दादरी जिला के पांच हजार से अधिक खिलाडी, युवा, छात्र एवं नागरिक भाग लेंगे। आयोजन में आमजन की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।