फलौदी: रायमलवाड़ा गांव की बालिकाओं ने लहराया परचम, विद्यालय पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
#आऊ #फलोदी : 69 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालिका खो खो प्रतियोगिता में रायमलवाड़ा की टीम रही उपविजेता रायमलवाड़ा के महात्मा गांधी स्कूल के बालिकाओं ने जीता उपविजेता का खिताब देचू के पिलवा में आयोजित हुई प्रतियोगिता लक्ष्मण बेनीवाल सहित ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर टीम का किया भव्य स्वागत।