कपासन: ताराखेडी़ GSS पर यूरिया की सप्लाई पहुंचते ही किसानों का हूजूम उमड़ पड़ा, कृषि अधिकारी की मौजूदगी में हुआ खाद वितरण
ताराखेडी़ जीएसएस पर यूरिया की सप्लाई पहुंचते ही खाद लेने किसानों का हूजूम उमड़ पड़ा, कृषि अधिकारी की निगरानी में हो रहा खाद का वितरण। रबी फसलों में यूरिया खाद की बढ़ती मांग के बीच बुधवार सुबह 11 बजे ताराखेडी़ जीएसएस पर यूरिया खाद की उपलब्धता की सूचना आसपास के गांवों में आग की तरह फ़ैल गई। रंडियारडी़ स्थित नई आबादी में जीएसएस गोदाम पर सैकड़ों किसान खाद लेने