सारठ: राजारायडीह गांव में 3 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन के लिए निकली कलश यात्रा, 101 कन्याएं व महिलाएं हुईं शामिल
राजारायडीह में 3 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन को लेकर रविवार दोपहर 2 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। वहीं कलश यात्रा में शामिल 101 कुमारी कन्याएं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करके राजारायडीह-पिंडारी जोरिया घाट पहुंचे, जहां पंडित किशोर मिश्रा ने मुख्य यजमान भीम मंडल व उनकी धर्म पत्नी को जलमातृका की पूजा कराकर सभी कलशों में जल भरवाया।