बिसौली नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक थार कार लावारिस हालत में पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि इस्लामनगर पुलिस थार कार का पीछा करते हुए बिसौली की ओर आ रही थी। पुलिस के पीछा करने की भनक लगते ही कार सवार रविवार को 4 बजे करीब बिसौली नगर में मोहल्ला होली चौक पर थार कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बिसौली और इस्लामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।