करनैलगंज: अशोकपुर स्कूल में कबड्डी खेलते समय 5 वर्षीय छात्र घायल, पैर टूटा
शुक्रवार 12 बजे कटरा बाजार के प्रा०विद्यालय अशोकपुर मे कबड्डी खेलते समय 5 वर्षीय छात्र का पैर टूट गया। परिजनो ने अध्यापक की लापरवाही का आरोप लगाया। बच्चे का ऑपरेशन जिले के निजी अस्पताल मे किया गया। BEO ने कहा-लापरवाही बरतने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा-लंच टाइम मे छात्र खुद खेल रहे थे। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।